गंगा

समाज | पर्यावरण

गंगा अभियानों से नहीं, अपने उस धर्म पर चलने से ही साफ होगी जिससे हमने उसे हटाया है

कुपुत्र-कुपुत्री हो सकते हैं लेकिन कहा जाता है कि माता कुमाता नहीं होती. तो फिर जिस गंगा मां के बेटे-बेटी उसे स्वच्छ बनाने में पिछले तीस-चालीस बरस से लगे हैं, वह भला साफ क्यों नहीं होती?

सत्याग्रह ब्यूरो | 05 जून 2021 | फोटो: पिक्साबे

गंगा मैली हुई है. उसे साफ़ करना है. सफाई की अनेक योजनाएं पहले भी बनी हैं. कुछ अरब रुपए इन योजनाओं में बह चुके हैं. बिना कोई अच्छा परिणाम दिए. इसलिए केवल भावनाओं में बहकर हम फिर ऐसा कोई काम न करें कि इस बार भी अरबों रूपए की योजनाएं बनें और गंगा जस की तस गंदी ही रह जाए.

बेटे-बेटियां जिद्दी हो सकते हैं. कुपुत्र-कुपुत्री भी हो सकते हैं. पर अपने यहां प्रायः यही माना जाता है कि माता कुमाता नहीं होती. तो जरा सोचें कि जिस गंगा मां के बेटे-बेटी उसे स्वच्छ बनाने के प्रयत्न में कोई तीस-चालीस बरस से लगे रहे हैं, वह भला साफ क्यों नहीं होती? क्या इतनी जिद्दी है हमारी यह मां?

सरकार ने तो गंगा को ‘राष्ट्रीय’ नदी का दर्जा भी दे डाला है. साधु-संत समाज, हर राजनैतिक दल, सामजिक संस्थाएं, वैज्ञानिक समुदाय, गंगा प्राधिकरण और तो और विश्व बैंक जैसा बड़ा महाजन, सब गंगा को तन-मन-धन से साफ करना चाहते हैं. और यह मां ऐसी है कि साफ़ ही नहीं होती. शायद हमें थोडा रूककर कुछ धीरज के साथ इस गुत्थी को समझना चाहिए.

पौराणिक कथाएं और भौगोलिक तथ्य दोनों कुल मिलकर यही बात बताते हैं कि गंगा अपौरुषेय है. इसे किसी एक पुरुष ने नहीं बनाया. अनेक संयोग बने और गंगा का अवतरण हुआ. जन्म नहीं. भूगोल, भूगर्भ शास्त्र बताता है कि इसका जन्म हिमालय के जन्म से जुड़ा है. कोई दो करोड़, तीस लाख बरस पुरानी हलचल से. इसके साथ एक बार हम अपनी दीवार पर टंगे कैलेंडर देख लें. उनमें अभी बड़ी मुश्किल से 2016 बरस ही बीते हैं.

लेकिन हिमालय प्रसंग में इस विशाल समय अवधि का विस्तार अभी हम भूल जाएं. इतना ही देखें कि प्रकृति ने गंगा को सदानीरा बनाए रखने के लिए इसे अपनी कृपा के केवल एक प्रकार – वर्षा – भर से नहीं जोड़ा. वर्षा तो चार मास ही होती है. बाकी आठ मास इसमें पानी लगातार कैसे बहे, कैसे रहे, इसके लिए प्रकृति ने अपनी उदारता का एक और रूप गंगा को दिया है. नदी का संयोग हिमनद से करवाया है. जल को हिम से मिलाया. तरल को ठोस से मिलाया. प्रकृति ने गंगोत्री और गौमुख हिमालय में इतनी अधिक ऊंचाई पर, इतने ऊंचे शिखरों पर रखे हैं कि वहां कभी हिम पिघलकर समाप्त नहीं होता. जब वर्षा समाप्त हो जाए तो हिम, बर्फ एक बहुत ही विशाल भाग में धीरे-धीरे पिघल कर गंगा की धारा को अविरल बनाए रखते हैं.

तो हमारे समाज ने गंगा को मां माना और कई पीढ़ियों ने ठेठ संस्कृत से लेकर भोजपुरी तक में ढेर सारे श्लोक, मंत्र, गीत, सरस, सरल, साहित्य रचा. समाज ने अपना पूरा धर्म उसकी रक्षा में लगा दिया. इस धर्म ने यह भी ध्यान रखा कि हमारे धर्म, सनातन धर्म से भी पुराना एक और धर्म है. वह है नदी धर्म. नदी अपने उद्गम से मुहाने तक एक धर्म का, एक रास्ते का, एक घाटी का, एक बहाव का पालन करती है. हम नदी धर्म को अलग से इसलिए नहीं पहचान पाते क्योंकि अब तक हमारी परंपरा अपने धर्म को भी उसी नदी धर्म से जोड़े रखती थी.

पर फिर न जाने कब विकास नाम के एक नए धर्म का झंडा सबसे ऊपर लहराने लगा. इस झंडे के नीचे हर नदी पर बड़े-बड़े बांध बनने लगे. एक नदी घाटी का पानी नदी धर्म के सारे अनुशासन तोड़ दूसरी घाटी में ले जाने की बड़ी-बड़ी योजनाओं पर नितांत भिन्न विचारों के राजनैतिक दलों में भी गजब सर्वानुमति दिखने लगती है. अनेक राज्यों में बहने वाली भागीरथी, गंगा, नर्मदा इस झंडे के नीचे आते ही अचानक मां के बदले किसी न किसी राज्य की जीवन रेखा बन जाती हैं. और फिर उन राज्य में बन रहे बांधों को लेकर वातावरण में, समाज में इतना तनाव बढ़ जाता है कि कोई संवाद, स्वस्थ बातचीत की गुंजाइश ही नहीं बचती. दो राज्यों में एक ही राजनीतिक दल की सत्ता हो तो भी बांध, पानी का बंटवारा ऐसे झगड़े पैदा करते हैं कि महाभारत भी छोटा पड़ जाए. सब बड़े लोग, सत्ता में आने वाला हर दल, हर नेतृत्व बांधों से बंध गया है.

हरेक को नदी जोड़ना एक जरुरी काम लगने लगता है. बड़े-छोटे सारे दल, बड़ी-छोटी अदालतें, अखबार, टीवी भी बस इसी तरह की योजनाओं को सब समस्याओं का हल मान लेते हैं. वे यह भूल जाते हैं कि जरुरत पड़ने पर प्रकृति ही नदियां जोड़ती है. इसके लिए वह ठेका नहीं देती. कुछ हजार-लाख बरस तपस्या करती है. तब जाकर गंगा-यमुना इलाहाबाद में मिलती हैं. कृतज्ञ समाज तब उस स्थान को तीर्थ मानता है. इसी तरह मुहाने पर प्रकृति नदी को न जाने कितनी धाराओं में तोड़ भी देती है. बिना तोड़े नदी का संगम, मिलन सागर से हो नहीं सकता. तो नदी जोड़ना, तोड़ना उसका काम है. इसे हम नहीं करें. करेंगे तो आगे-पीछे पछताना भी पड़ेगा.

आज क्या हो रहा है? नदी में से साफ़ पानी जगह-जगह बांध, नहर बनाकर निकालते जा रहे हैं. सिंचाई, बिजली बनाने और उद्योग चलाने के लिए. विकास के लिए. बचा पानी तेजी से बढ़ते बड़े शहरों, राजधानियों के लिए बड़ी-बड़ी पाइप लाइन में डालकर चुराते भी जा रहे हैं.

यह भी नहीं भूलें कि अभी तीस-चालीस बरस पहले तक इन सभी शहरों में अनगिनत छोटे-बड़े तालाब हुआ करते थे. ये तालाब चौमासे की वर्षा को अपने में संभालते थे और शहरी क्षेत्र की बाढ़ रोकते थे और वहां का भूजल उठाते थे. यह ऊंचा उठा भूजल फिर आने वाले आठ महीने शहरों की प्यास बुझाता था. अब इन जगहों पर जमीन की कीमत आसमान छू रही है. इसलिए बिल्डर-नेता-अधिकारी मिल-जुल कर पूरे देश के सारे तालाब मिटा रहे हैं. महाराष्ट्र में अभी भीषण अकाल की स्थिति है लेकिन कुछ समय पहले पुणे, मुंबई में मानसून की एक ही दिन की वर्षा में बाढ़ आ गई थी.

इंद्र का एक सुंदर पुराना नाम, एक पर्यायवाची शब्द है पुरंदर. यानी पुरों को, किलों को, शहरों को तोड़ने वाला. यदि हमारे शहर इंद्र से मित्रता कर उसका पानी रोकना नहीं जानते तो फिर वह पानी बाढ़ की तरह हमारे शहरों को नष्ट करेगा ही. यह पानी बह गया तो फिर गर्मी में अकाल भी आएगा ही. यह हालत सिर्फ हमारे यहां नहीं, सभी देशों में हो चली है. थाईलैंड की राजधानी कुछ वर्ष पहले छः महीने बाढ़ में डूबी रही थी.

वापस गंगा पर लौटें. कुछ साल पहले की उत्तराखंड की बाढ़ की, गंगा की बाढ़ की, टीवी पर चल रही ख़बरों को एक बार फिर याद करें. नदी के धर्म को भूलकर हमने अपने अहम् के प्रदर्शन के लिए तरह-तरह के भद्दे मंदिर बनाए, धर्मशालाएं बनाईं, नदी का धर्म सोचे बिना. बाढ़ में मूर्तियां ही नहीं, सब कुछ गंगा अपने साथ बहा ले गई.

तो नदी से सारा पानी विकास के नाम पर निकालते रहें, जमीन की कीमत के नाम पर तालाब मिटाते जाएं, और फिर सारे शहरों, खेतों की सारी गंदगी, जहर नदी में मिलाते जाएं. फिर सोचें कि अब कोई नई योजना बनाकर हम नदी भी साफ़ कर लेंगे. नदी ही नहीं बची. गंदा नाला बनी नदी साफ़ होने से रही. गुजरात के भरूच में जाकर देखिए रसायन उद्योग ने विकास के नाम पर नर्मदा को किस तरह बर्बाद किया है.

नदियां ऐसे साफ़ नहीं होंगी. हमें हर बार निराशा ही हाथ लगेगी. तो क्या आशा बची ही नहीं? ऐसा नहीं है. आशा है, पर तब जब हम फिर से नदी धर्म ठीक से समझें. विकास की हमारी आज जो इच्छा है, उसकी ठीक जांच कर सकें. बिना कटुता के. गंगा को, हिमालय को कोई चुपचाप षड़यंत्र करके नहीं मार रहा. ये तो सब हमारे ही लोग हैं. विकास, जीडीपी, नदी जोड़ो, बड़े बांध सब कुछ हो रहा है. हजारों लोग षड्यंत्र नहीं करते. कोई एक चुपचाप करता है गलत काम. इसे तो विकास, सबसे अच्छा काम मानकर सब लोग कर रहे हैं. पक्ष भी, विपक्ष भी सभी मिलकर इसे कर रहे हैं. यह तो सर्वसम्मति है गंगा को मिटाने की. इसे पहले की तरह गंगा को बचाने की सर्वसम्मति बनाना होगा.

(पर्यावरण दिवस के मौके पर यह लेख मशहूर पर्यावरणविद् अनुपम मिश्र ने सत्याग्रह के लिए 2016 में लिखा था)

>> सत्याग्रह को ईमेल या व्हाट्सएप पर सब्सक्राइब करें

 

>> अपनी राय हमें [email protected] पर भेजें

 

  • राधा-कृष्ण

    समाज | धर्म

    आखिर कैसे एक जनजातीय नायक श्रीकृष्ण हमारे परमपिता परमेश्वर बन गए?

    सत्याग्रह ब्यूरो | 19 अगस्त 2022

    15 अगस्त पर एक आम नागरिक की डायरी के कुछ पन्ने

    राजनीति | व्यंग्य

    15 अगस्त पर एक आम नागरिक की डायरी के कुछ पन्ने

    अनुराग शुक्ला | 15 अगस्त 2022

    15 अगस्त को ही आजाद हुआ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है?

    दुनिया | पाकिस्तान

    15 अगस्त को ही आजाद हुआ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है?

    सत्याग्रह ब्यूरो | 14 अगस्त 2022

    जवाहरलाल नेहरू अगर कुछ रोज़ और जी जाते तो क्या 1964 में ही कश्मीर का मसला हल हो जाता?

    समाज | उस साल की बात है

    जवाहरलाल नेहरू अगर कुछ रोज़ और जी जाते तो क्या 1964 में ही कश्मीर का मसला हल हो जाता?

    अनुराग भारद्वाज | 14 अगस्त 2022

  • प्रेम के मामले में इस जनजाति जितना परिपक्व होने में हमें एक सदी और लग सकती है

    समाज | विशेष रिपोर्ट

    प्रेम के मामले में इस जनजाति जितना परिपक्व होने में हमें एक सदी और लग सकती है

    पुलकित भारद्वाज | 17 जुलाई 2022

    संसद भवन

    कानून | भाषा

    हमारे सबसे नये और जरूरी कानूनों को भी हिंदी में समझ पाना इतना मुश्किल क्यों है?

    विकास बहुगुणा | 16 जुलाई 2022

    कैसे विवादों से घिरे रहने वाले आधार, जियो और व्हाट्सएप निचले तबके के लिए किसी नेमत की तरह हैं

    विज्ञान-तकनीक | विशेष रिपोर्ट

    कैसे विवादों से घिरे रहने वाले आधार, जियो और व्हाट्सएप निचले तबके के लिए किसी नेमत की तरह हैं

    अंजलि मिश्रा | 13 जुलाई 2022

    हम अंतिम दिनों वाले गांधी को याद करने से क्यों डरते हैं?

    समाज | महात्मा गांधी

    हम अंतिम दिनों वाले गांधी को याद करने से क्यों डरते हैं?

    अपूर्वानंद | 05 जुलाई 2022