मन्ना डे

समाज | जन्मदिन

दैहिक कामनाओं से भरी इस दुनिया में मन्ना डे की आवाज देह के पार जाती है

जिसे हम अध्यात्म कहते हैं, उसका सही अर्थ मन्ना डे की आवाज में खुलता है

प्रियदर्शन | 01 मई 2020 | फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट

मन्ना डे हिंदी फिल्मी संगीत के उस सबसे सुनहरे दौर की पुरुष गायकी का आखिरी स्तंभ थे, जिसने हमें बहुत सारी नायाब आवाजें बख्शीं. यह सोचकर कुछ हैरानी-सी होती है कि किस तरह चालीस के दशक के हिंदी सिनेमा ने हमें एक साथ मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे, तलत महमूद, हेमंत कुमार, महेंद्र कपूर जैसी निहायत एक-दूसरे से भिन्न, लेकिन बिलकुल एक-दूसरे को टक्कर दे सकने लायक आवाजों का इंद्रधनुष दे डाला. निस्संदेह इन सबके बीच रफी, किशोर और मुकेश ने सफलता की अपनी कुछ अलग-सी दास्तान लिखी और महेंद्र कपूर बहुत देर तक मोहम्मद रफी की छायाप्रति लगते रहे, लेकिन फिल्मी गीतों की दूसरी त्रयी मन्ना डे, तलत महमूद और हेमंत कुमार के रूप में हमारे बीच न होती तो फिल्मी गीतों का संसार इतना विविध, गहरा और भावपूर्ण न होता.

सच तो यह है कि इस पूरी सूची में हर कोई अपनी एक लीक बनाता है और हर दूसरा उस लीक में अपने आप चला आता है. हर किसी को अलग से याद किया जा सकता है और हरेक के पास ऐसे गीत खोजे जा सकते हैं जो तमाम दूसरे गायकों के यहां मिलते हैं.

मोहम्मद रफी की खुली-खिली आवाज में मोहब्बत के भावुक देवता बोलते रहे, जिनकी उदासी-शोखी दोनों बहते पानी जैसी तरल और पारदर्शी लगती रही. किशोर कुमार की आवाज में कई तरह की रंगत थीं. सचिन देव बर्मन ने कुछ बहुत गहरे रोमानी गीतों में उनकी आवाज का बेहतरीन इस्तेमाल किया. इस आवाज में जैसे सुबह के सुकुमार रंग झरते थे. मुकेश की आवाज में दर्द और टीस की मारी आत्माएं आवाज देती हैं, उदासी की छायाएं गाती हैं, जिसमें खुशी भी एक अनकहे से दर्द में लिपटी हुई आती है. तलत की रेशमी आवाज इतनी महीन-मुलायम है कि वह हमेशा अनछुई-सी लगती है. हेमंत कुमार की गायकी में एक खोया हुआ उजास है, वे गाते हैं तो लगता है कि अपने को खोज रहे हैं. उनकी आवाज जैसे पूरे माहौल में एक गूंजता हुआ जादू कर देती है.

इतनी सारी आवाजों के बीच मन्ना डे कहां आते हैं? उनकी एक बड़ी खूबी यह बताई जाती रही कि फिल्मी दुनिया के वे सबसे शास्त्रीय गायक रहे. उन्होंने सबसे आसानी से सबसे मुश्किल गीत गाए. यह बात बहुत दूर तक सच है, लेकिन जो चीज मन्ना डे को सबसे विशिष्ट और अलग बनाती है, वह उनकी आवाज का एक अनोखा चरित्र है. जिस दुनिया में आकार-प्रकार, देह और मुद्रा सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं, वहां मन्ना डे जैसे एक निराकार आवाज लेकर आते हैं. दैहिक कामनाओं से भरी इस दुनिया में उनकी आवाज देह का स्पर्श करती ही नहीं. वह देह के पार चली जाती है. जिसे हम अध्यात्म कहते हैं, उसका सही अर्थ मन्ना डे की आवाज में खुलता है.

यह अनायास नहीं है कि हिंदी फिल्मों में दार्शनिक या सूफी आशयों वाले कुछ सबसे अच्छे गीत मन्ना डे की आवाज में ही हैं. उनकी आवाज की यह प्रकृति जिस गीत में सबसे नायाब ढंग से दिखाई पड़ती है, वह फिल्म ‘दिल ही तो है’ का ‘लागा चुनरी में दाग’ है. निस्संदेह, इस गीत में मन्ना डे की गायकी की शास्त्रीयता भी अपने शिखर पर है, लेकिन इसमें जो तन्मयता, जो आवाज की अनुगूंजों में शामिल आध्यात्मिकता है, वह इसे एक अविस्मरणीय अनुभव में बदल डालती है. यहां ‘ये कहानी है दिए की और तूफान की’ को भी याद करना जरूरी है जहां लौ की सिहरन और तूफान की प्रचंडता के बीच दिए का दिपदिपाता साहस जैसे मन्ना डे की आवाज में आलोकित हो उठता है और जब वे गाते हैं, ‘निर्बल से लड़ाई बलवान की’ तो जैसे वह मनुष्यता की गरिमा का गान बन जाता है.

यहीं ख्याल आता है कि मुकेश और राजकपूर की जानी-पहचानी जुगलबंदी के बीच और बावजूद कई यादगार गीत ऐसे हैं जो मन्ना डे ने राजकपूर के लिए गाए. ‘लागा चुनरी में दाग’ के अलावा ‘श्री 420’ के ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ और ‘दिल का हाल सुने दिलवाला’ हों या ‘मेरा नाम जोकर’ का ‘ऐ भाई जरा देख के चलो’ या फिर ‘चोरी-चोरी’ का ‘ये रात भीगी-भीगी’ इन तमाम गीतों में राजकपूर को मन्ना डे ने अपनी आवाज दी. अस्सी के दशक में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान राजकपूर ने माना भी कि मुकेश उनकी आत्मा थे, लेकिन उनके सबसे आत्मिक गीत मन्ना डे ने गाए हैं.

हालांकि यह लिखते हुए तत्काल यह ध्यान आ सकता है कि मन्ना डे ने कई रूमानी गाने भी गाए, यारी-दोस्ती की मस्ती से भरे और बिलकुल ठेठ चुलबुले गीत भी. जब वे ‘चुनरी संभाल गोरी’ और ‘ऐ मेरी जोहरा जबीं’ जैसे गीत गाते हैं तो जैसे मोहम्मद रफी को टक्कर दे रहे होते हैं, ‘शोले’ में ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ और ‘जंजीर’ में प्राण के लिए ‘यारी है ईमान मेरा…’ गाते हुए किशोर कुमार के बराबर खड़े दिखते हैं. इन सबसे अलग ‘पड़ोसन’ में ‘एक चतुर नार’ गाकर बता देते हैं कि चुलबुलेपन में भी उनका कोई सानी नहीं है.

दरअसल मन्ना डे जिस दौर में थे, जितने बड़े कलाकारों के बीच थे, उसे देखते हुए यह संभव नहीं था कि वे एक जैसे गीत गाकर रह जाते. हालांकि इसमें आपसी प्रतिस्पर्धा से ज्यादा उनकी प्रतिभा का हाथ था, लेकिन यह सच है कि मन्ना डे की, और उनके समकालीन बाकी गायकों की भी प्रतिभा इस आपसी प्रतिस्पर्धा से कुछ और निखरी होगी – आखिर वृक्षों के बीच ऊंचा उठने की प्रतिस्पर्धा तो जंगल में ही हो सकती है, एक अकेला वृक्ष बहुत ऊंचाई हासिल नहीं करता. मन्ना डे के बाद हिंदी फिल्मों का वह विराट अरण्य बिल्कुल खाली हो गया जहां अलग-अलग आवाजों की चिड़ियां सुबह से शाम तक आकर बैठतीं और गाती थीं.

>> सत्याग्रह को ईमेल या व्हाट्सएप पर सब्सक्राइब करें

 

>> अपनी राय हमें [email protected] पर भेजें

 

  • राधा-कृष्ण

    समाज | धर्म

    आखिर कैसे एक जनजातीय नायक श्रीकृष्ण हमारे परमपिता परमेश्वर बन गए?

    सत्याग्रह ब्यूरो | 19 अगस्त 2022

    15 अगस्त पर एक आम नागरिक की डायरी के कुछ पन्ने

    राजनीति | व्यंग्य

    15 अगस्त पर एक आम नागरिक की डायरी के कुछ पन्ने

    अनुराग शुक्ला | 15 अगस्त 2022

    15 अगस्त को ही आजाद हुआ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है?

    दुनिया | पाकिस्तान

    15 अगस्त को ही आजाद हुआ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है?

    सत्याग्रह ब्यूरो | 14 अगस्त 2022

    जवाहरलाल नेहरू अगर कुछ रोज़ और जी जाते तो क्या 1964 में ही कश्मीर का मसला हल हो जाता?

    समाज | उस साल की बात है

    जवाहरलाल नेहरू अगर कुछ रोज़ और जी जाते तो क्या 1964 में ही कश्मीर का मसला हल हो जाता?

    अनुराग भारद्वाज | 14 अगस्त 2022

  • प्रेम के मामले में इस जनजाति जितना परिपक्व होने में हमें एक सदी और लग सकती है

    समाज | विशेष रिपोर्ट

    प्रेम के मामले में इस जनजाति जितना परिपक्व होने में हमें एक सदी और लग सकती है

    पुलकित भारद्वाज | 17 जुलाई 2022

    संसद भवन

    कानून | भाषा

    हमारे सबसे नये और जरूरी कानूनों को भी हिंदी में समझ पाना इतना मुश्किल क्यों है?

    विकास बहुगुणा | 16 जुलाई 2022

    कैसे विवादों से घिरे रहने वाले आधार, जियो और व्हाट्सएप निचले तबके के लिए किसी नेमत की तरह हैं

    विज्ञान-तकनीक | विशेष रिपोर्ट

    कैसे विवादों से घिरे रहने वाले आधार, जियो और व्हाट्सएप निचले तबके के लिए किसी नेमत की तरह हैं

    अंजलि मिश्रा | 13 जुलाई 2022

    हम अंतिम दिनों वाले गांधी को याद करने से क्यों डरते हैं?

    समाज | महात्मा गांधी

    हम अंतिम दिनों वाले गांधी को याद करने से क्यों डरते हैं?

    अपूर्वानंद | 05 जुलाई 2022