राज कपूर

समाज | पुण्यतिथि

राज कपूर मानते थे कि फिल्मों को सामाजिक आदर्शों का झंडाबरदार भी होना चाहिए

करीब सात दशक पहले फिल्मफेयर पत्रिका में छपा राज कपूर का यह लेख बताता है कि सिनेमा को लेकर उनका क्या सपना था

सत्याग्रह ब्यूरो | 02 जून 2020 | फोटो: स्क्रीशॉट

दर्शकों की जो चिट्ठियां मुझे आती हैं उन्हें पढ़कर मैं खुशी से कह सकता हूं कि फिल्म देखने वाला आम आदमी आज फिल्मों या फिल्मी सितारों को सिर्फ तमाशा नहीं समझता. उसे अब सिनेमा के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व का अहसास होने लगा है. आज का दर्शक प्रगतिशील फिल्मकारों को सम्मान देता है और मानता है कि उनका उत्साहवर्धन होते रहना चाहिए. इस देश के फिल्मोद्योग के लिए यह एक शुभ संकेत है. लोग अब किसी कलाकार के हेयरस्टाइल या कपड़ों के बजाय उसके किरदार में छिपे संदेश और आदर्श पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. अगर ऐसा ही आगे भी होता रहा तो इसका नतीजा यह होगा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ सपने बेचने वाली फैक्ट्री के तौर पर नहीं देखा जाएगा. लोग इस बात को मानेंगे कि यह एक ताकत है जो उनकी सच्चाइयों को सामने रख रही है और देश के विकास को दिशा दे रही है.

कई साल से फिल्मकारों को ड्रीम मर्चेंट कहा जाता रहा है. मैं इस लेख के पाठकों को बताना चाहता हूं कि यह शब्द सिर्फ कुछ ही लोगों पर लागू होता है. जो लोग सपने बेचते हैं उनकी आंखें अक्सर हकीकत नहीं देख पातीं. जो लोग अपने चारों और फैली पीड़ा और गरीबी के बारे में जानते हैं, जिन्हें इस देश के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में फैली दुश्वारियों का अहसास है, जो वास्तव में जिंदगी को उसके असली रूप में परदे पर दिखाना चाहते हैं, वे कभी सपने नहीं बेचेंगे. ऐसे सपने जिन्हें पलायनवादी मनोरंजन कहना चाहिए.

हाल ही में मुझे पुरानी दिल्ली में सिनेमा के कुछ दर्शकों से रूबरू होने का मौका मिला. मैंने उनसे कहा कि वह समय आ गया है जब फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं समझी जाएंगी. हमारा देश लोकतंत्र है, सिनेमा देश का है और देश को चाहिए कि वह सिनेमा में सक्रिय रूप से दिलचस्पी ले और इसके विकास को सही दिशा में प्रोत्साहित करे.

मेरे श्रोता भी पूरी तरह इस बात से सहमत थे. मेरा उनके सामने आना एक तरह से एक नए दौर का भी प्रतीक था. उस दौर का जो जनता और कलाकार को करीब लाया है. आज लोग फिल्मकारों को वही आदर देते हैं जो और दूसरे क्षेत्रों की अगुवा हस्तियों को मिलता है. ऐसा उन निर्माता-निर्देशकों की वजह से हुआ है जो यथार्थवादी, प्रगतिशील और अपने समाज के प्रति सचेत थे. उनकी यह सोच उनकी फिल्मों में भी दिखी. अपने आदर्शों के लिए इन लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जोखिम लिया. आज भारतीय फिल्मोद्योग को देश-विदेश में जो सम्मान मिला है वह इन्हीं कुछ लोगों की देन है जिन्होंने नई सोच के साथ नि:स्वार्थ भाव से काम किया.

राजनीतिक स्वतंत्रता के चलते आज फिल्म निर्माता के लिए यह संभव है कि वह अपने वक्त की भावनाओं को दिखाती फिल्में बनाए. उसे किस्से-कहानियां दिखाने की जरूरत नहीं. लेकिन क्या हम फिल्मकार इस आजादी का फायदा उठा सके हैं? कई निर्माता अपनी ही रची हुई दुनिया में जीते हैं और वे परदे पर भी काफी हद तक उसी दुनिया को उतारते हैं. हाल ही में कई ऐसी फिल्में आई हैं जो प्रगति के इस रथ का पहिया रोकने वाली हैं, जो न सिर्फ ‘कॉमन सेंस’ का मजाक उड़ाती हैं बल्कि नई पीढ़ी को इनसे कुछ भी हासिल नहीं होता. उनमें बस दिन में सपने देखते प्रेमी होते हैं जो नाचते-गाते हैं और ज्यादातर वक्त एक ऐसी जिंदगी जी रहे होते हैं जिसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं होता. अगर हमें बेचना ही है कम से कम उन्हें ऐसा कोई सपना बेचें जिसका कुछ मतलब निकलता हो या जो उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक हो.

मेरी पिछली फिल्म में हमने जनता को एक सपना बेचा था. यह सपना कि एक दिन आएगा जब शहरों में काम करने वाले मजदूर अच्छे और आरामदेह घरों में रहेंगे. यह सपना कि गलत काम कर रहे नौजवान सही राह चलकर अपना भविष्य खुशहाल बनाएंगे. वह एक ऐसे समाज का भी सपना था जहां सच्चाई और इंसाफ की जीत होगी और जिसमें आदमी की योग्यता का आधार यह नहीं होगा कि उसने कैसे कपड़े पहने हैं.

ऐसे सपनों को कोई गलत नहीं कह सकता. ये सपने ही हमारा जुनून हैं और हमने संकल्प लिया है कि हम आगे भी ऐसी ही फिल्में बनाते रहेंगे जो दर्शक को उस दुनिया के बारे में बता सकें जिसका सपना गांधी और नेहरू ने उसके लिए देखा है. ऐसी फिल्में जो सबको यह सपना हकीकत में बदलने के लिए प्रेरणा दे सकें.

>> सत्याग्रह को ईमेल या व्हाट्सएप पर सब्सक्राइब करें

 

>> अपनी राय हमें [email protected] पर भेजें

 

  • आखिर कैसे एक जनजातीय नायक श्रीकृष्ण हमारे परमपिता परमेश्वर बन गए?

    समाज | धर्म

    आखिर कैसे एक जनजातीय नायक श्रीकृष्ण हमारे परमपिता परमेश्वर बन गए?

    सत्याग्रह ब्यूरो | 19 अगस्त 2022

    15 अगस्त पर एक आम नागरिक की डायरी के कुछ पन्ने

    राजनीति | व्यंग्य

    15 अगस्त पर एक आम नागरिक की डायरी के कुछ पन्ने

    अनुराग शुक्ला | 15 अगस्त 2022

    15 अगस्त को ही आजाद हुआ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है?

    दुनिया | पाकिस्तान

    15 अगस्त को ही आजाद हुआ पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाता है?

    सत्याग्रह ब्यूरो | 14 अगस्त 2022

    जवाहरलाल नेहरू अगर कुछ रोज़ और जी जाते तो क्या 1964 में ही कश्मीर का मसला हल हो जाता?

    समाज | उस साल की बात है

    जवाहरलाल नेहरू अगर कुछ रोज़ और जी जाते तो क्या 1964 में ही कश्मीर का मसला हल हो जाता?

    अनुराग भारद्वाज | 14 अगस्त 2022

  • प्रेम के मामले में इस जनजाति जितना परिपक्व होने में हमें एक सदी और लग सकती है

    समाज | विशेष रिपोर्ट

    प्रेम के मामले में इस जनजाति जितना परिपक्व होने में हमें एक सदी और लग सकती है

    पुलकित भारद्वाज | 17 जुलाई 2022

    संसद भवन

    कानून | भाषा

    हमारे सबसे नये और जरूरी कानूनों को भी हिंदी में समझ पाना इतना मुश्किल क्यों है?

    विकास बहुगुणा | 16 जुलाई 2022

    कैसे विवादों से घिरे रहने वाले आधार, जियो और व्हाट्सएप निचले तबके के लिए किसी नेमत की तरह हैं

    विज्ञान-तकनीक | विशेष रिपोर्ट

    कैसे विवादों से घिरे रहने वाले आधार, जियो और व्हाट्सएप निचले तबके के लिए किसी नेमत की तरह हैं

    अंजलि मिश्रा | 13 जुलाई 2022

    खुरी रेगिस्तान, राजस्थान

    विज्ञान-तकनीक | पर्यावरण

    हमारे पास एक ही रेगिस्तान है, हम उसे सहेज लें या बर्बाद कर दें

    अश्वनी कबीर | 11 जुलाई 2022