सत्याग्रह.कॉम उस सत्याग्रह नेटवर्क का हिस्सा है जिसमें सत्याग्रह.न्यूज (अंग्रेज़ी समाचार), नो-कैप.न्यूज (नई पीढ़ी पर केंद्रित) और क्रिकेटेस.कॉम (महिला क्रिकेट पर केंद्रित) जैसी वेबसाइटें शामिल हैं.
सत्याग्रह नेटवर्क को देश और दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार पाने वाले संस्थानों की नींव रखने वाले पत्रकारों ने बनाया है. सत्याग्रह.कॉम खुद भी देश का पहला ऐसा हिंदी समाचार पोर्टल है जिसे रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार मिला. सत्याग्रह नेटवर्क का नेतृत्व इसके समूह संपादक संजय दुबे करते हैं.
सत्याग्रह नेटवर्क का स्वामित्व और संचालन पूरी तरह से इसमें काम करने वाले पत्रकारों के हाथों में है. नेटवर्क इन पत्रकारों द्वारा की गई एक ऐसी पहल है जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी पत्रकारिता में यक़ीन रखती है. यह लेफ्ट या राइट की बजाय रॉन्ग या राइट की पक्षधर है.
आप सत्याग्रह नेटवर्क की किसी एक या सभी वेबसाइटों को एक साथ सब्सक्राइब कर सकते हैं. इन वेबसाइटों को पढ़ने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है. लेकिन ऐसा करके न केवल आप ईमेल के जरिये हमारा कॉन्टेन्ट हासिल कर सकते हैं बल्कि उसे बुकमार्क और उस पर कॉमेंट भी कर सकते हैं. आप सब्सक्रिप्शन्स को अपनी रुचि के मुताबिक़ कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. आप चाहें तो सत्याग्रह को व्हाट्सऐप के जरिये भी पा सकते हैं.
हम आपको हमारे उस मिशन में साथ देने के लिए आमंत्रित करते हैं जिसका उद्देश्य पत्रकारिता के सबसे जरूरी मूल्यों को जिलाने की कोशिश करना है—बाहरी दबावों और निजी एजेंडों से मुक्त ऐसी पत्रकारिता जिसे लोकतंत्र में अपनी सही जगह और जिम्मेदारी का हर वक्त और हाल में एहसास रहता हो. हमारे किये को देखें, सत्याग्रह को सब्सक्राइब करें और स्वतंत्र पत्रकारिता के भविष्य को संवारने में हमारा हाथ बटाएं.